Gadchiroli Gadchiroli Encounter : गढ़चिरौली में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद 5 नक्सली मारे गए। अभी तलाशी अभियान जारी है।
Encounter in Gadchiroli Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बड़ी खबर आ रही है। जहां गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में कम से कम 5 नक्सली मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गढ़चिरौली के कोपरशी वन क्षेत्र (Koparshi Forest Area) में सोमवार को यह मुठभेड़ हुई। इस दौरान गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल (Neelotpal) ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे कोपरशी वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद 5 नक्सली मारे गए। अभी उक्त वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। जबकि मारे गए नक्सलियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 8 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद मौके से 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें 3 महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सली बताये जा रहे हैं। कमांडो टीम अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मारे गए नक्सलियों के पास से ऑटोमैटिक हथियार और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद किए गए हैं।