महाराष्ट्र में एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी और सास व साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल तालुका के रामहिंगणे गांव में एक पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया, जब दामाद ने अपने ससुर पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस हमले में सास और साला भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें सोलापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक ससुर की पहचान बापूराव तुलसीराम मासाल के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मंगेश सलगर का अपनी पत्नी के साथ पिछले ढाई वर्षों से विवाद चल रहा था। इसलिए पत्नी मंगेश को छोड़कर चली गई थी। पत्नी के मायके लौटकर न आने से आरोपी नाराज था. इस बीच पत्नी ने अदालत में पति से भरण-पोषण (गुजारा भत्ता) दिलाने के लिए याचिका दायर की, जिससे मंगेश की नाराजगी और बढ़ गई। कथित तौर पर इसी के चलते उसने रविवार रात को अपने ससुराल पहुंचकर ससुर, सास और साले पर जानलेवा हमला किया।
आरोपी मंगेश सलगर ने सास, ससुर और साले पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। हमले में ससुर बापूराव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास और साला बुरी तरह घायल हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि मंगेश ने खुद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से कहा कि उसके साथ मारपीट की जा रही है, उसे बचाया जाए। लेकिन जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो सामने आया कि हमलावर खुद मंगेश ही था।
बताया जा रहा है कि मृतक बापूराव मासाल के बड़े बेटे बालकृष्ण मासाल की शादी 6 मई को तय थी। लेकिन उससे पहले हुई इस भयावह घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया और अब परिवार गहरे सदमे में है।
मोहोल पुलिस स्टेशन में आरोपी मंगेश सलगर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।