Maharashtra HSC 12th, SSC 10th Result 2025 Date : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) द्वारा आयोजित 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुईं। तब से ही छात्रों और उनके अभिभावकों की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं।
Maharashtra Board Results 2025 : महाराष्ट्र में दसवीं (कक्षा 10वीं) और बारहवीं (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षा दे चुके लाखों छात्र अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) जल्द ही एचएससी 12वीं रिजल्ट और एसएससी 10वीं रिजल्ट की घोषणा करेगा।
महाराष्ट्र बोर्ड बारहवी का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जबकि दसवीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। बोर्ड ने बताया है कि दोनों कक्षाओं की उत्तरपत्रिकाओं की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट तैयार करने का अंतिम चरण जारी है। हालांकि अभी तक रिजल्ट की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बारहवीं का परिणाम 6 मई 2025 को और दसवीं का परिणाम 15 मई 2025 को जारी हो सकता है।
नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं- https://www.mahahsscboard.in, https://mahresult.nic.in, https://sscresult.mkcl.org, https://hscresult.org
रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगा, जिसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालकर अपने हर विषय के मार्क्स देख सकेंगे।
हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन MSBSHSE के अध्यक्ष शरद गोसावी (Sharad Gosavi) ने बताया कि रिजल्ट 15 मई तक घोषित कर दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र में इस वर्ष दसवी बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हुई थी, जो 17 मार्च को समाप्त हुई। जबकि बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई। इस साल एचएससी परीक्षा (Maharashtra HSC Exam) में 15 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए, जिनमें 8,10,348 लड़के, 6,94,652 लड़कियां और 37 ट्रांसजेंडर छात्र शामिल थे।