Maharashtra Accident: रायगढ़ जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ताम्हिणी घाट में एक लग्जरी कार पर पत्थर गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले (Raigad Tamhini Ghat Accident) में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। ताम्हिणी घाट (Tamhini Ghat Accident) में गुरुवार सुबह एक चलती कार पर पहाड़ से एक बड़ा पत्थर गिर गया, जो सीधे सनरूफ तोड़कर कार के अंदर घुस गया। इससे कार की अगली सीट पर बैठी महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान 43 वर्षीय स्नेहल गुजराती (Snehal Gujarati) के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ पुणे से माणगांव की ओर वोक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) कार में सफर कर रही थीं। हादसा कोंडीथर गांव के पास हुआ, जो ताम्हिणी घाट का पहाड़ी इलाका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह जब कार घाट के एक संकरे मोड़ से गुजर रही थी, तभी पहाड़ से एक पत्थर का कुछ टुकड़ा टूटकर नीचे गिरा। उसी में से एक पत्थर कार के सनरूफ को तोड़ते हुए तेजी से अंदर आया और स्नेहल के सिर पर लगा।
हादसे के तुरंत बाद घायल स्नेहल को पास के एक क्लिनिक ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, घाट क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण पहाड़ी इलाकों की मिट्टी और चट्टानें ढीली पड़ गई हैं। इसी वजह से यह पत्थर अचानक गिर गया।
इससे पहले शिरडी साईंबाबा के दर्शन से लौट रहे साईं भक्तों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नासिक के येओला तालुका के एरंडगांव रायते शिवरात इलाके में शिरडी साईं बाबा के दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नियंत्रण खो देने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। चार घायलों का इलाज नासिक के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार साईं भक्तों की फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की जांच की जा रही है।
बता दें कि 18 अक्टूबर को वाशिम जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। समृद्धी महामार्ग पर जऊलका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डव्हा के पास इस दुर्घटना में म्यांमार के तीन नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे का शिकार हुई इनोवा कार मुंबई से ओडिशा के जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए जा रही थी। कार में सवार सभी लोग म्यांमार के निवासी थे। रात के समय तेज रफ्तार के कारण चालक का कार पर नियंत्रण छूट गया था और कार सीधे सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।