मुंबई

Mumbai: 57 मंजिला इमारत में आग, ऊपरी मंजिल से निकल रहा धुएं का गुबार, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका

Mumbai Byculla Fire : आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

less than 1 minute read
Feb 28, 2025

मुंबई के भायखला इलाके में एक इमारत की 42वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि भायखला में शुक्रवार सुबह 57 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का अभियान जारी है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि कुछ लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुताबिक, भायखला पूर्व में बीए रोड पर न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास स्थित साल्सेट बिल्डिंग (Salsette Building Byculla) में आग लग गई। आग लगने की सूचना आज सुबह 10:45 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड को मिली, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर रवाना हो गईं। इसे लेवल-I आग घोषित किया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग इमारत के ऊपरी मंजिल पर लगी है और फ़ैल रही है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अलावा मुंबई पुलिस, बेस्ट (BEST), बीएमसी के वार्ड अधिकारी और एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन सेवायें मौके पर पहुंची हैं। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, जान-माल के नुकसान को टालने के लिए फायर ब्रिगेड हर संभव प्रयास कर रही है। इस घटना से एक बार फिर मुंबई की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Updated on:
28 Feb 2025 12:47 pm
Published on:
28 Feb 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर