Maharashtra Crime News : पूछताछ के दौरान आरोपी मौलाना ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane Crime) के भिवंडी शहर (Bhiwandi News) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। करीब साढ़े चार साल पहले लापता हुए 17 वर्षीय शोएब शेख (Shoaib Shaikh) की हत्या का गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय मौलवी, मौलाना गुलाम रब्बानी शेख (Gulam Rabbani Shaikh) एक मौलाना को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज घटना भिवंडी के नवीबस्ती इलाके की है। शोएब नवंबर 2020 में अचानक लापता हो गया था और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन पुलिस की कार्रवाई और परिवार की सतर्कता की वजह से यह जघन्य मामला अब जाकर उजागर हुआ है। इस मामले की गुत्थी क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने सुलझा ली है।
जांच में जो सच सामने आया, वो बेहद भयावह है। आरोपी मौलाना गुलाम रब्बानी शेख पर आरोप है कि उसने अपनी दुकान में एक नाबालिग का यौन शोषण किया था। दुर्भाग्य से उसी वक्त शोएब शेख वहां पहुंच गया और इस घिनौने कृत्य को देख लिया। जिससे आरोपी मौलाना डर गया और पकड़े जाने से बचने के लिए उसने शोएब की अपनी ही दुकान में गला घोंटकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि नवीबस्ती के नेहरू नगर इलाके में आरोपी मौलाना की दुकान है। आरोप है कि हत्या के बाद मौलाना ने नाबालिग लड़के के शव को टुकड़ों में काटा और कुछ हिस्सों को ठिकाने लगाने के बाद शरीर के बचे अवशेष को अपनी ही दुकान के नीचे दफना दिया।
जब काफी तलाश करने के बाद भी शोएब का कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कई वर्षों तक कोई जानकारी नहीं मिली। इस बीच परिवार को उम्मीद की किरण तब मिली जब 2023 में एक स्थानीय व्यक्ति ने इस मामले को लेकर मौलाना पर शक जताया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने दोबारा पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी मौलाना को हिरासत में भी लिया। लेकिन केस का खुलासा होने से पहले ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कई महीनों की तलाश के बाद पुलिस ने आखिरकार उसके ठिकाने का पता लगा लिया और गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी मौलाना ने अपराध कबूल कर लिया है। उसकी दुकान की खुदाई के दौरान मानव अवशेष भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब (FSL) भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पूरे भिवंडी में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है।