Modi Government 3.0 : शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी को पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया और जनता ने उन्हें नकार दिया।
Sanjay Raut on NDA Government : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अब मोदी सरकार 3.0 बनाने की कवायद शुरू हो गई है. दरअसल इस बार बीजेपी को 2014 और 2019 की तरह स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. हालांकि एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। इसलिए पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए की नई सरकार के गठन में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार किंगमेकर बनकर उभरे हैं। उधर, केंद्र में सरकार बनाने को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेता भी खूब माथापच्ची कर रहे है. इस बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।
दूसरी ओर, इंडिया ब्लॉक के नेता भी केंद्र में सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं। इस बीच, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं।"
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, "मोदी जी को पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया... महाराष्ट्र ने देवेंद्र फडणवीस को हराया है। महाराष्ट्र में बीजेपी की कमान उनके हाथ में थी... देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की सीटों को 23 से घटाकर 9 करने के लिए जिम्मेदार हैं.. मोदी जी बड़े नेता हैं... हम उनके सामने बहुत छोटे हैं... पहले उन्हें सरकार बनाने दें।"
बता दें कि दिल्ली में एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगना बुधवार से ही शुरू हो गया है। नीतीश कुमार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. जबकि नायडू ने साफ कहा है कि वह एनडीए में हैं और सरकार बनाएंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने 290+ सीटें जीती हैं।
टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, "हम एनडीए में हैं, मैं एनडीए की बैठक में जा रहा हूं। मैं अनुभवी (नेता) हूं और मैंने देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं।"
दिल्ली में एनडीए की बुधवार को हुई बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया और वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 या 9 जून को होने की संभावना है।