Dharavi LPG Cylinder Blast : कांग्रेस नेता का आरोप है कि यह भयानक हादसा नो-पार्किंग में खड़े वाहनों की वजह से हुआ है।
Mumbai News : मुंबई के धारावी इलाके में एक के बाद एक 20 से ज्यादा एलपीजी गैस सिलेंडरों में धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा। अधिकारियों ने बताया कि धारावी बस डिपो के पास सोमवार रात 10 बजे के करीब आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सायन-धारावी लिंक रोड पर एक खड़े ट्रक में आग लग गई, जिसमें बड़ी संख्या में एलपीजी गैस सिलेंडर रखे थे।
जानकारी के मुताबिक, धारावी में पीएनजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क (Nature Park) के पास सोमवार रात करीब 9:50 बजे ट्रक में अचानक आग भड़क उठी, जिससे सिलेंडरों में लगातार धमाके होने लगे और पूरा आसमान आग की लपटों से चमक उठा। इस घटना में कई वाहन जलकर खाक हो गए।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, आग की शुरुआत एक सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण हुई, जिसके बाद तेजी से पूरे ट्रक में फैल गई। देखते ही देखते सिलेंडर फटने लगे और भारी विस्फोट होने लगे। इस आग को पहले लेवल-1 आग घोषित किया गया, लेकिन बाद में बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे लेवल-2 कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर यह ट्रक किसी घनी आबादी वाले इलाके में खड़ा होता, तो यह एक भयानक आपदा में बदल सकता था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 20 से अधिक एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा। बाद में फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटनास्थल के पास हजारों झुग्गी-झोपड़ियों की बस्ती है, जिससे आग के फैलने का खतरा और भी ज्यादा था। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लग रहा था जैसे सीरियल ब्लास्ट हुआ हो। कुछ सिलेंडर धमाके के बाद उड़कर दूर जा रहे थे। इससे लोगों को डर था कि कहीं ये सिलेंडर उनके घरों में न गिर जाएं और आग न लग जाए।
धारावी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड़ ने इस घटना के पीछे अवैध पार्किंग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पहले नो-पार्किंग ज़ोन में खड़ी एक कार में आग लगी, जो पास में खड़ी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक तक फैल गई। इसके बाद सिलेंडरों में धमाका होने लगा। सौभाग्य से इस घटना में किसी की जान नहीं गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि अब प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है।