मुंबई

Mumbai Local: गीतांजलि एक्सप्रेस के इंजन में आई खराबी, मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं बाधित, जानें ताजा अपडेट

Mumbai Local Train Update : गीतांजलि एक्सप्रेस को तकनीकी समस्या के कारण टिटवाला में रोका गया था। इस वजह से लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

less than 1 minute read
Sep 11, 2024
Indian Railway Train

Gitanjali Express engine Failure : मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। गीतांजलि एक्सप्रेस की इंजन में खराबी आने से मध्य रेलवे (Central Railway) का यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि टिटवाला स्टेशन के करीब बुधवार को गीतांजलि एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया। इसके चलते कुछ देर के लिए कल्याण से कसारा की ओर रेल यातायात बाधित हो गया। सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं देरी से चल रही है।

मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन ने ट्वीट कर बताया कि 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को तकनीकी समस्या के कारण आज टिटवाला में रुकना पड़ा, जिससे मध्य रेलवे लाइन पर व्यवधान उत्पन्न हुआ। यह समस्या आज तड़के हुई।

रेलवे की ओर से कहा गया, “ट्रेन नंबर 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को तकनीकी समस्या के कारण टिटवाला में रोका गया था। जो अब अपने आगे के सफर के लिए रवाना हो गई, लेकिन इसके कारण कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”

अधिकारियों ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से काम किया और आवश्यक जांच के बाद गीतांजलि एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की। वर्तमान में मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें खासकर फास्ट ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

हार्बर लाइन लड़खड़ाई

इससे पहले मंगलवार को नेरुल रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड वायर (ओएचई) में समस्या के कारण हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया। वाशी और पनवेल के बीच सेवाएं लगभग 30 मिनट तक ठप रहीं। हालांकि सुबह 7 बजे तक परिचालन बहाल कर दिया गया।  

Updated on:
11 Sept 2024 12:34 pm
Published on:
11 Sept 2024 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर