मुंबई

मुंबई से 3 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें- रूट, किराया और बुकिंग डिटेल्स

Special Train Indian Railway : मध्य रेलवे के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच अनारक्षित कोच के रूप में चलाए जाएंगे।

2 min read
Feb 11, 2025
CG Special Train: दिसंबर में चलेगी बिलासपुर-येलहंका स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत...(photo-patrika)

Anganewadi Mela Special Trains: मध्य रेलवे (Central Railway) ने आंगनेवाड़ी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से सावंतवाड़ी रोड (Sawantwadi Road) के बीच छह विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

LTT-सावंतवाडी रोड स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 01129 विशेष ट्रेन 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को 00.55 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12 बजे सावंतवाडी रोड स्टेशन पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 01130 विशेष ट्रेन 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को 18.00 बजे सावंतवाडी रोड से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.10 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इसमें एक प्रथम एसी, दो एसी 2-टियर, छह एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास और 2 जेनरेटर कार डिब्बे होंगे।

LTT-सावंतवाडी रोड स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 01131 स्पेशल 22 फरवरी 2025 (शनिवार) को 00.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 01132 स्पेशल 22 फरवरी 2025 (शनिवार) को 18.00 बजे सावंतवाडी रोड से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.10 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इसमें एक एसी 2-टियर, छह एसी 3-टियर, 9 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार के डिब्बे होंगे।

LTT-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 01134 विशेष ट्रेन 23 फरवरी 2025 (रविवार) को 18.00 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वहीँ, 01133 विशेष ट्रेन 24 फरवरी (सोमवार) को सुबह 8.20 बजे एलटीटी से छूटेगी और उसी दिन 19.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। इसमें एक एसी 2-टियर, तीन एसी 3-टियर, दो एसी 3-टियर-इकोनॉमी, 8 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सेकेंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार का डिब्बा होगा।

किराया- स्लीपर का 460 रुपया, एसी-3 टियर का 1250 रुपया, एसी-3 इकॉनमी का 1160 रुपया , एसी-2 टियर का 1780 रुपया और एसी प्रथम श्रेणी का 2730 रुपया

तीनों ट्रेनों का ठहराव ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल होगा।

टिकटों की बुकिंग विशेष शुल्क पर शुरू हो चुकी है। इन विशेष ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच अनारक्षित कोच के रूप में चलाए जाएंगे।

Updated on:
11 Feb 2025 05:04 pm
Published on:
11 Feb 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर