Maharashtra Couple Died: कोल्हापुर में नवविवाहित सागर और सुषमा घर के बाथरूम में मृत मिले। फ़िलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
महाराष्ट्र (Maharashtra News) के कोल्हापुर (Kolhapur Accident) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आजरा तालुका में रहने वाले एक नवविवाहित दंपती की कथित तौर पर गैस रिसाव (Couple Died) के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान सागर सुरेश करमलकर (32) और उनकी पत्नी सुषमा सागर करमलकर (26) के तौर पर हुई है। दोनों की शादी को अभी महज एक महीना ही हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी रविवार को छुट्टी होने की वजह से आंबोली घुमने गए थे और शाम को वापस आजरा के भावेश्वरी कॉलोनी स्थित अपने घर लौटे थे। लेकिन रात से ही दोनों के फोन बंद आने लगे। कई बार प्रयास करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिससे परिजन और दोस्त सभी चिंतित हो गए।
सोमवार सुबह जब कुछ परिचित करमलकर दंपती को देखने पहुंचे, तो घर के अंदर तेज गैस की बदबू महसूस हुई। जब दरवाजा खोला गया तो दोनों को घर के बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाया गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत गैस रिसाव के कारण दम घुटने से हुई या किसी और कारण से। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। हालांकि प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि बाथरूम में लगे गैस गीजर (Gas Geyser Accident) से गैस का रिसाव हुआ होगा, जिससे दम घुटने के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। सागर और उनकी पत्नी के असामयिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सागर की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोल्हापुर की यह घटना एक बार फिर चेतावनी है कि गैस गीजर के इस्तेमाल में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी और सुरक्षा उपाय करना बहुत जरूरी है।