मुंबई

ऑपरेशन सिंदूर पर एकनाथ शिंदे बोले- ये तो सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है

Operation Sindoor : शिवसेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जो कार्रवाई शुरू हुई मैं उसका अभिनंदन करता हूं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत आभारी हूं। आज देशवासियों को निश्चित रूप से न्याय मिला है।

less than 1 minute read
May 07, 2025
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे

Eknath Shinde on Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों की जमकर तारीफ की और कहा कि यह कार्रवाई उन माताओं और बहनों के सम्मान का बदला है जिनका सिंदूर दहशतगर्दों ने पहलगाम आतंकी हमले में छीना था।

एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी बहादुर सेना का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। लेकिन मैं मानता हूँ कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह ऑपरेशन उन लोगों की शहादत का बदला है जिनकी वजह से कई घर उजड़ गए। गोली का बदला मिसाइल से लिया गया है। आज पूरा देश एकजुट है और पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी नजर आ रही है। पाकिस्तान की भारत के सामने कोई औकात नहीं है, और अगर वह कुछ करता है, तो हमारी सेना उसे दुनिया के नक्शे से मिटा देगी।"

उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए और 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। रात 1 बजकर पांच मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच यह हमला किया गया। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। भारत ने इसी के जवाब में पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया।

Updated on:
07 May 2025 11:39 am
Published on:
07 May 2025 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर