मुंबई

Mumbai: भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, 16 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद

Bandra Terminus Stampede : दीवाली त्योहार और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध 8 नवंबर तक लागू रहेगा।

less than 1 minute read
Oct 27, 2024

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य रेलवे के सात और पश्चिम रेलवे के 9 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। दीवाली और छठ त्योहारों के चलते यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर रविवार सुबह 6 बजे के करीब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मची, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।

मध्य रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर सहित चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। रेलवे ने प्लेटफार्मों पर भीड़ का प्रबंधन करने और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है।

मध्य रेलवे ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर यह रोक 8 नवंबर तक लागू रहेगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों और मेडिकल आवश्यकताओं वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

वहीँ, आगामी त्योहारी सीजन के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई डिवीजन के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि दीवाली त्योहार और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध 8 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। जिन स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट की बिक्री प्रतिबंधित है उनमें मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना, सूरत स्टेशन शामिल है।

Updated on:
27 Oct 2024 08:29 pm
Published on:
27 Oct 2024 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर