मुंबई

मां-बेटे ने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा, फांसी पर लटकाया, आदित्य ठाकरे बोले ‘हृदयविदारक…कड़ी कार्रवाई हो’

Pune News: पुणे पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Oct 23, 2024

Dog Tortured Killed in Pune : महाराष्ट्र के पुणे जिले के मुलशी तालुक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते को पीटा और उसके बेटे ने क्रूरता की हदें पार करते हुए बेजुबान को फांसी पर लटका दिया। इस मामले में थाने में केस दर्ज कराया गया है। वहीँ, इस मुद्दे को लेकर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने इसे हृदयविदारक बताते हुए कहा कि कोई इंसान इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ शख्स कार्रवाई की मांग की।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में प्रभावती विनायक जगताप और ओंकार विनायक जगताप दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद मिशन पॉसिबल फाउंडेशन की ओर ने पौड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि मुलशी तालुका के पिरंगुट निवासी प्रभावती जगताप और उनके बेटे विनायक जगताप ने कुत्ते को बेरहमी से पीटा। इसके बाद ओमकार ने बेजुबान को एक होटल के बगल में नाले के पास एक पेड़ पर रस्सी से लटकाकर मार डाला। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।

पुणे पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पौड थाने में प्रभावती जगताप और ओंकार जगताप के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11 (1) (ए) और 11 (1) (एल) के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

पत्रिका डॉटकॉम के पास इस जघन्य घटना का वीडियो है, लेकिन वीडियो में अमानवीयता की हद पार कर गई हैं। हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते इसलिए हम वीडियो को खबर में नहीं जोड़ रहे हैं।

Updated on:
23 Oct 2024 06:18 pm
Published on:
23 Oct 2024 06:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर