Maharashtra Pune News: पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और समाज में भय व खतरे का माहौल पैदा करने वाले किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ शहर में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 20 दिनों में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले 111 अपराधियों को हिरासत में लिया है। इस दौरान भारी मात्रा में देसी पिस्तौल, कारतूस और धारदार हथियार बरामद किए गए।
पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे के निर्देश पर 13 अगस्त से 2 सितंबर तक यह विशेष मुहिम चलाई गई। इस दौरान शहर के हर थाने और क्राइम ब्रांच की यूनिट्स को आदेश दिया गया था कि वे ऐसे अपराधियों की पहचान करें जो अवैध हथियार रखते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चिह्नित किया और एक-एक कर गिरफ्तारियां कीं।
कमिश्नर चौबे ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए 45 अपराधियों से 50 देसी पिस्तौल और 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं बाकी 66 अपराधियों से 116 धारदार हथियार जब्त किए गए। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने 94 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। सभी मामलों में अवैध हथियार रखने और उनके इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है।
पुलिस का कहना है कि समाज में डर और असुरक्षा का माहौल फैलाने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कमिश्नर चौबे ने साफ कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी अपराधी सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संकेत मिलते हैं कि अपराधियों को किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियों से शहर में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान से अपराधियों का हौसला टूटेगा और आम लोगों में पुलिस पर भरोसा और बढ़ेगा।