मुंबई

मेरा पति नपुंसक है, ससुर बना रहे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव… बहू ने पूर्व ACP पर लगाए आरोप

Pune Crime News: नवविवाहिता का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में उसके पति और सास ने भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे ससुर का मौन समर्थन किया। सभी उसे इस घृणित कृत्य के लिए मजबूर करते थे।

2 min read
Sep 12, 2025
सांकेतिक तस्वीर (Patrika Photo)

महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे से एक सनसनीखेज और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने ससुर, पति और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि रिटायर्ड पुलिस उपायुक्त (ACP) उसके ससुर ने उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की, वहीं पति और सास ने भी चुप रहकर उनका साथ दिया।

पीड़िता ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाए हुए मामला दर्ज कराया है। महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी को केवल पांच महीने हुए हैं। शादी के पंद्रह दिन बाद वह पति के साथ हनीमून पर महाबलेश्वर हिल स्टेशन गई थी, लेकिन उसने दावा किया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कभी पूरी तरह शुरू ही नहीं हुई। उसका आरोप है कि पति ने शारीरिक संबंध बनाने से साफ इनकार कर दिया और बाद में पता चला कि पति नपुंसक है।

ये भी पढ़ें

रिश्ते शर्मशार: पिता ने 17 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने के बाद DNA टेस्ट से खुला राज

महिला का कहना है कि जब उसने यह बात अपने ससुर (पूर्व एसीपी) और सास को बताई, तो उन्होंने इलाज कराने की सलाह देने के बजाय उस पर दबाव डाला कि वह ससुर से ही शारीरिक संबंध बनाए ताकि परिवार वंश बढ़ सके और उनकी पोते-पोती की चाहत पूरी हो सके।

महिला ने आरोप लगाया कि ससुर कई बार बिना अनुमति उसके कमरे में घुस आया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। यह सब उसके साथ बार-बार हुआ और हर बार उस पर परिवार की प्रतिष्ठा और वंश बढ़ाने का हवाला देकर दबाव डाला गया।

पीड़िता का आरोप है कि इस पूरी घटना में उसके पति और सास ने भी कुछ नहीं कहा, चुपचाप ससुर का साथ दिया और उसे इस घिनौने कृत्य के लिए मजबूर करने की कोशिश की। लेकिन अब वह इस प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस के पास पहुंची है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाहिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।

Updated on:
12 Sept 2025 03:31 pm
Published on:
12 Sept 2025 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर