मुंबई

महाराष्ट्र में टला बड़ा हादसा, चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग, सभी बच्चों को बचाया गया

School Bus Fire : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्कूल बस में भीषण आग लगी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

less than 1 minute read
Dec 18, 2024

महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) में बुधवार सुबह छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। जब बस में आग लगी तो उसमें कई बच्चे मौजूद थे, लेकिन वक्त रहते उन्हें सुरक्षित निकाल किया गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर खाक हो गई।

फ़िलहाल बस किस स्कूल की थी और बस में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बस के अंदर बच्चे मौजूद थे। लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया।

आग लगने पर ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क के बगल में रोक दिया और बच्चो को तुरंत बाहर निकला। कुछ ही सेकंड में आग तेजी से फैल गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।

माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण चलती बस में आग लगी होगी, लेकिन पूरी तरह से जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। ड्राइवर की समय पर प्रतिक्रिया से बच्चों की जान बच गई।

Published on:
18 Dec 2024 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर