मुंबई

पहलगाम में सिंदूर उजाड़ने वाले मुनीर के साथ ट्रंप ने खाया खाना…क्या भारत में भी है सत्ता बदलने की मंशा? संजय राउत का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की मेजबानी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

2 min read
Jun 19, 2025

व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विशेष आमंत्रण दिए जाने पर भारत में राजनीतिक भूचाल आ गया है। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और केंद्र सरकार की चुप्पी पर तीखा सवाल उठाया है।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जनरल असीम मुनीर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। जनरल मुनीर उन साजिशकर्ताओं में शामिल हैं जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाया और अब उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति सम्मान दे रहे है।

'मोदी सरकार खामोश क्यों?’

संजय राउत ने पूछा कि इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की क्या राय है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे पर देश के सामने अपना स्पष्ट रुख रखे।

ट्रंप सत्ता बदलने के लिए कई देशों में हस्तक्षेप कर रहे- राउत

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के जनरल मुनीर के लिए डिनर का आयोजन किया। उन्हें विशेष निमंत्रण मिला था, हम इस पर पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की राय जानना चाहते हैं। पहलगाम में महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ने वाले आतंकी हमले के दोषी असीम मुनीर है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें व्हाइट हाउस में बुलाकर खाना खा रहे हैं और हमारी सरकार की भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं है। यह ऑपरेशन सिंदूर के कारण हुआ है और यह हमारे देश के लिए चौंकाने वाला है।“

जनरल मुनीर को व्हाइट हाउस में बुलाने को लेकर राउत ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप कई देशों में हस्तक्षेप कर रहे हैं, क्योंकि वह वहां की सत्ता को बदलना चाहते हैं। क्या वे भारत में भी ऐसा ही करना चाहते हैं? मुझे इस पर संदेह है।"

Published on:
19 Jun 2025 07:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर