मुंबई

‘मोदी दुश्मन नहीं है, हमेशा उनकी भलाई के लिए बोलता हूं’, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बदले सुर

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Jul 15, 2024

Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand : उत्तराखंड स्थित ज्योतिष पीठ (ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि पीएम मोदी उनके दुश्मन नहीं है, वह तो उनके शुभचिंतक है।   

जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद आज दोपहर मातोश्री आवास पहुंचे और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ठाकरे के आवास पर खास पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान जब पत्रकारों ने शंकराचार्य से पीएम मोदी के उनके पैर छूने पर सवाल पूछा तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।  

मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “...वो हमारे पास आये थे, उन्होंने प्रणाम किया... हमारा नियम है जो हमारे पास आएगा हम उसको आशीर्वाद देते है... नरेंद्र मोदी जी, हमारे दुश्मन नहीं है, हम उनके हितैषी है सदा उनके हित की बात कहते है... जब उनसे कोई गलती भी हो जाती है तो हम वह कहते है की तुमसे ये गलती हो रही है.. वो हमारे दुश्मन नहीं है।”

मालूम हो कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल हुए थे। जहां पीएम मोदी भी पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और तब शंकराचार्यने ने भी उन्हें आशीर्वाद स्वरूप अपने गले में पहनी रुद्राक्ष की माला निकालकर दी थी।

अयोध्या में जनवरी में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर ज्योतिष्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आपत्ति जताई थी और पीएम मोदी की भी आलोचना की थी। वह राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी नहीं गए थे।

केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब- शंकराचार्य

वहीँ, दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर को लेकर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गंभीर आरोप लगाये है। उद्धव ठाकरे से मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शंकराचार्य ने कहा, “केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा? और फिर एक और घोटाला होगा। केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है… कोई जांच शुरू नहीं हुई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?… अब वे कह रहे हैं कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता।”

Updated on:
15 Jul 2024 09:02 pm
Published on:
15 Jul 2024 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर