मुंबई

नागपुर में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा, 5000 पुलिसकर्मी तैनात, स्वागत के लिए मुसलमानों ने बनाए 5 मंच

Poddareshwar Ram Temple Shobha Yatra : नागपुर में रामनवमी के दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

2 min read
Apr 06, 2025
गरबा कार्यक्रम में बवाल (Photo: IANS/File)

रामनवमी का त्योहार देशभर में 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए हर जगह प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। नागपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नागपुर में 17 मार्च को भड़की हिंसा के बाद यहां पहला बड़ा हिंदू धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा है। पोद्दारेश्वर राम मंदिर की शोभायात्रा निकलने वाली है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

नागपुर के पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने कहा, "हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी पर जुलूस निकालने की तैयारी है, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। पूरे क्षेत्र में हमने पेट्रोलिंग की है, जहां से शोभायात्रा निकलने वाली है, उस रास्ते की पूरी चेकिंग की गई है। कई ऐसे इलाकों से भी शोभायात्रा निकलेगी, जहां पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग साथ रहते हैं, वहां पर हमने पीस कमिटी की मीटिंग की। शोभायात्रा के मद्देनजर करीब चार-पांच हजार लोगों की तैनाती की जाएगी।"

बता दें कि नागपुर के श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर से पिछले 58 साल से रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसमें भव्य झांकियों के साथ पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विषयों का मिश्रण प्रदर्शित किया जाएगा।

पोद्दारेश्वर राम मंदिर के पदाधिकारी शांति कुमार शर्मा ने कहा, "रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकलने में किसी तरह के डर की बात नहीं है। शोभायात्रा में सभी धर्म और जाति के लोग शामिल होते है। इस बार भी शोभायात्रा अपने पुराने रूट से ही जाएगी। रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस साल भी मुस्लिम समाज के लोग शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। स्वागत के लिए रास्ते में अलग-अलग जगह पर उनके चार से पांच मंच बनाये गए हैं।"

पोद्दारेश्वर राम मंदिर की शोभायात्रा में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।

Published on:
06 Apr 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर