मुंबई

शरद पवार को भ्रष्टाचार का सरगना कहे जाने पर भड़की बेटी, अमित शाह को दिया करार जवाब

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उनमें से 90 फीसदी अब खुद बीजेपी के साथ हैं।

2 min read
Jul 22, 2024

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का किंगपिन बताया। इसके बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया। एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके पिता व पार्टी सुप्रीमो शरद पवार पर बीजेपी नेता अमित शाह की टिप्पणी सुनकर उन्हें हंसी आ गई।

बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी ने जिन 90 फीसदी लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, वे अब बीजेपी का हिस्सा हैं। सुले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे यह सुनकर हंसी आई क्योंकि यह वही मोदी सरकार है जिसका अमित शाह जी भी हिस्सा हैं... पिछली मोदी सरकार ने ही शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।"

उन्होंने कहा, "अमित शाह के कार्यक्रम में जिस व्यक्ति पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का आरोप लगा वें अशोक चव्हाण उनके पीछे बैठे थे...बीजेपी ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए उनमें से 90 फीसदी लोग उनके वॉशिंग मशीन की वजह से आज बीजेपी में हैं।“

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने शरद पवार पर कटाक्ष किया था और उन पर भ्रष्टाचार को संस्थागत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने सीनियर पवार पर सत्ता में रहते हुए देश तथा महाराष्ट्र के हित के लिए कुछ नहीं करने का आरोप भी लगाया। शरद पवार हर दिन नए भ्रम पैदा करते हैं।

पुणे में बीजेपी के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार का कोई सबसे बड़ा सरगना है, तो शरद पवार हैं। मेरे दिमाग में इस बारे में कोई संशय नहीं है। मैं खुलकर कह रहा हूं कि पवार ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया।’’

हाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद यह अमित शाह की पहली महाराष्ट्र यात्रा है। महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2019 में लोकसभा की 23 सीट जीती थी, जो 2024 के आम चुनाव में घटकर 9 रह गई।

Published on:
22 Jul 2024 02:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर