मुंबई

पीर बाबा दरगाह के पास 20000 लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़

Maharashtra Accident : इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (Ahilya Nagar News) के करंजी घाट पर मंगलवार एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक पेट्रोल टैंकर ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गया। यह हादसा आज सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब टैंकर मुंबई से परभणी की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि टैंकर में करीब 20,000 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। यह दुर्घटना मानिक शाह पीर बाबा दरगाह के पास घटी। टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस बीच, स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और कई लोग डिब्बों व थैलियों में पेट्रोल भरने लगे। किसी को भी यह एहसास तक नहीं था कि उनके इस कदम कितना बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारों का कहना है कि पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का लीक होना बहुत खतरनाक है और थोड़ी सी भी चूक बड़ा विस्फोट कर सकती थी।

हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने टैंकर से हो रहे तेल के रिसाव को काबू में करने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और पेट्रोल जमा करने की कोशिश कर रहे लोगों को रोकने के लिए सख्ती बरती।

इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। दुर्घटना के कारण करंजी घाट मार्ग पर लगभग दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Updated on:
15 Apr 2025 07:16 pm
Published on:
15 Apr 2025 07:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर