Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों आरोपियों को यूपी एटीएस के हवाले कर दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को ठाणे जिले के बदलापुर इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी एक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य है, जहां कथित तौर पर ‘जिहाद’ जैसे विषयों पर चर्चा होती थी और युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा की ओर उकसाया जा रहा था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS) को इस ग्रुप के जरिए कट्टरपंथ फैलाने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर यूपी एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस ने बदलापुर में एक घर पर छापा मारा और दो संदिग्धों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि दूसरा बदलापुर का स्थानीय निवासी है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस व्हाट्सएप ग्रुप के कुछ सदस्य पाकिस्तान में बैठे आकाओं से भी संपर्क में थे।
बताया गया कि इस ग्रुप के जरिए एक आतंकवादी संगठन के लिए युवाओं को मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप में ‘जिहाद’ शब्द का बार-बार प्रयोग और उस पर खुली चर्चा होना इस बात का संकेत था कि इसका इस्तेमाल कट्टरपंथ फैलाने के लिए किया जा रहा था।
मामले में पहले से एक आरोपी को यूपी में गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में मुंबई के पास रहने वाले इन दो अन्य आरोपियों के बारे में जांच एजेंसी को पता चला। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस की मदद से ठाणे में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
फिलहाल दोनों आरोपियों को यूपी एटीएस के हवाले कर दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस और एटीएस इस नेटवर्क के पीछे का मकसद और पाकिस्तान कनेक्शन की भी पड़ताल कर रही है।