Mumbai-Ahmedabad Vande Bharat New Timing : रेलवे ने 22961 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया है।
Mumbai Central-Ahmedabad Vande Bharat Express : पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 22961 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के मुताबिक, परिचालन से जुड़े कारणों से ट्रेन संख्या 22961 के समय में 24 अगस्त 2024 से संशोधन किया गया है।
पश्चिम रेलवे ने वेलांकन्नि त्योहार 2024 के मौके पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस और वेलांकन्नि के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
ट्रेन संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस-वेलांकन्नि स्पेशल 27 अगस्त (मंगलवार) और 6 सितंबर (शुक्रवार) को बांद्रा टर्मिनस से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और क्रमशः गुरुवार और रविवार को 08.30 बजे वेलांकन्नि पहुंचेगी।
इसी तरह, 09094 वेलांकन्नि-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 29 अगस्त (गुरुवार) और 8 सितंबर (रविवार) को वेलांकन्नि से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और क्रमशः शनिवार और मंगलवार को 15.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, लोनावला, पुणे, दौंड, सोलापुर, कलबुर्गी, वाडी, कृष्णा, रायचूर, गुंतकल, कडप्पा, रेणिगुंटा, काटपाडी, वेल्लोर कैंट, तिरुवण्णामलै, विल्लुपुरम, कडलूर पोर्ट, चिदम्बरम, शीरकाषि, मयिलाड़तुरै मयिलादुथुराई, तिरुवारूर और नागप्पट्टिनम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।