Goods Train Derailed : महाराष्ट्र में लोनावला और कर्जत के बीच घाट सेक्शन में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। इसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
महाराष्ट्र (Maharashtra Train Accident) के लोनावला (Lonavala) और कर्जत (Karjat) के बीच स्थित मंकी हिल स्टेशन के पास घाट सेक्शन में आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिससे इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। हालांकि, मुंबई लोकल ट्रेनों की सेवा सामान्य बनी हुई है।
सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के मुताबिक, यह घटना किमी 118/25 पर दक्षिण-पूर्व घाट सेक्शन में हुई, जहां मालगाड़ी के ब्रेक वैन का एक ट्रॉली पटरी से उतर गया। इसकी वजह से डाउन और मिडल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे ने इस हादसे की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया हैं। मरम्मत का काम जारी है।
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना के चलते पुणे की ओर जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, और बहाली का कार्य तेजी से जारी है। स्थिति को जल्द सामान्य करने के लिए टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
इस हादसे का मुंबई लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है, और लोकल सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। रेलवे ने पुष्टि की है कि लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही सिर्फ प्रभावित हुई है, जबकि लोकल ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।