मुंबई

Maharashtra Politics: ‘नामोनिशान मिटा देंगे’, उद्धव ने BJP को ललकारा, तो फडणवीस ने दो शब्दों में दिया जवाब

Uddhav Thackeray : शिवसेना के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि ठाकरे ब्रांड को खत्म करने का कोई प्रयास किया गया तो बीजेपी को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

2 min read
Jun 20, 2025
बीजेपी ने उद्धव ठाकरे को दिया बड़ा झटका

Devendra Fadnavis target Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बिना नाम लिए बीजेपी की आलोचना की थी और चेताया था कि अगर ठाकरे ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की गई तो (बीजेपी का) नामोनिशान मिटा देंगे। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीएम फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे बोलबचन हैं और वह ऐसे लोगों को जवाब नहीं देते।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के दौरे पर गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शुक्रवार को जब पत्रकारों ने उद्धव के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ‘बोलबचन भैरवी’ कहकर प्रतिक्रिया दी। फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं बोल बचन भैरवी का जवाब नहीं देता। ये बोल बचन है और मैं इसका जवाब नहीं दूंगा।

एक दिन पहले मुंबई में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना पार्टी के वर्षगांठ समारोह में बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किया था। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी भरे अंदाज में कहा था, "अगर आप शिवसेना, ठाकरे ब्रांड खत्म करने आए तो हम आपका नामोनिशान मिटा देंगे।"

उद्धव गुट ने किया पलटवार

वहीँ, फडणवीस द्वारा उद्धव ठाकरे को बोलबचन कहे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं कहूंगी कि उनसे बड़ा बोलबचन कोई नहीं है। वे सिर्फ अपनी पीआर में लगे रहते हैं, महाराष्ट्र की जनता की आवाज कोई नहीं सुन रहा। मुझे बताइए, इतना बड़ा विमान हादसा हुआ, और जो पायलट थे, वे मुंबई के थे। क्या हमारे मुख्यमंत्री वहां पहुंचे? पुणे में पुल गिरा क्या सीएम वहां पहुंचे? बोलबचन किसी और को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।"

राजनीति में कोई मरता नहीं- राउत  

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा "राजनीति में कोई मरता नहीं है। राजनीति में ना किसी को मारा जाता है, ना कोई मरता है। राजनीति में, और खासकर लोकतंत्र में, बहुमत बहुत चंचल चीज होती है। आज आपके पास है, कल हमारे पास होगा। यह जिंदा और मुर्दा की राजनीति है न। यह बीजेपी की राजनीति है। मिस्टर शिंदे जो बीजेपी के खेमे में हैं। उनका संस्कार है, वह मरने मारने की बात करते हैं।"

Updated on:
20 Jun 2025 06:02 pm
Published on:
20 Jun 2025 05:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर