मुंबई

Dhananjay Munde: कौन हैं करुणा शर्मा? धनंजय मुंडे से क्या है उनका रिश्ता? कोर्ट में खुले कई राज

Who is Karuna Sharma : करुणा शर्मा ने एनसीपी के कद्दावर नेता धनंजय मुंडे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

2 min read
Feb 06, 2025

एनसीपी (अजित पवार) नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ उनकी पहली पत्नी करुणा शर्मा ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मुंडे को दोषी माना है।

मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने धनंजय मुंडे को करुणा शर्मा को हर महीने गुजारा भत्ता के तौर पर 2 लाख रुपये देने का आदेश दिया है। चूंकि यह पति-पत्नी का पारिवारिक मामला था, इसलिए करुणा शर्मा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में अपील की थी। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने माना कि करुणा शर्मा धनंजय मुंडे की पहली पत्नी हैं।  

पति-पत्नी के अलग रहने या तलाक होने पर गुजारा भत्ता देना पड़ता है। कोर्ट ने कहा कि करुणा गुजारा भत्ते की हकदार हैं, इसलिए उन्हें 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना चाहिए, इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिया कि बेटी शिवानी को उसकी शादी तक 75 हजार रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना चाहिए।

गुजारा भत्ता की रकम आवेदन दाखिल करने की तारीख से देने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश में धनंजय मुंडे और करुणा शर्मा की शादी को लेकर भी खुलासा हुआ है।  

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने 9 जनवरी 1998 को करुणा शर्मा से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। शर्मा ने कहा कि मुंडे ने 18 जुलाई 2017 की वसीयत में भी इसका उल्लेख किया है। इस बीच अंजलि दमानिया ने भी ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। साल 2018 तक करुणा शर्मा के साथ मुंडे की शादीशुदा जिंदगी अच्छी रही।

महाराष्ट्र में करुणा शर्मा नाम की चर्चा सबसे पहले जनवरी 2021 में शुरू हुई थी। हालांकि इससे पहले राजनीतिक गलियारे में इस नाम की चर्चा दबे आवाज में की जाती थी।

मुंबई में एक महिला द्वारा धनजंय मुंडे पर रेप का आरोप लगाने के बाद मुंडे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर करुणा शर्मा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, “मैं 2003 से करुणा शर्मा के साथ सहमति से रिश्ते में हूं। मेरे परिवार, पत्नी और दोस्तों को भी इसके बारे में पता है। सहमति से बने रिश्ते से हमारा एक बेटा और एक बेटी है। इन दोनों बच्चों को मैंने अपना नाम दिया है। मेरा नाम उनके स्कूल के और अन्य सभी दस्तावेजों में लिखा गया है। बच्चे मेरे साथ रहते हैं। मेरे परिवार, पत्नी और बच्चों ने भी उन्हें परिवार के रूप में स्वीकार कर लिया है।“

करुणा शर्मा के फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने अपना नाम 'करुणा धनंजय मुंडे' लिखा है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। लेकिन वह पिछले कई सालों से मुंबई में ही रह रही हैं। उनके फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि वह मुंबई की एक सामाजिक सेवा संस्था 'जीवनज्योत' से जुड़ी हैं।

Updated on:
06 Feb 2025 08:25 pm
Published on:
06 Feb 2025 08:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर