Accident बस और ट्रक की टक्कर हुई तो बराबर में चल रही कार भी चपेट में आ गई।
Accident: मुजफ्फरनगर में हाइवे पर यात्रियों से भरी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान एक कार भी बस और ट्रक की चपेट में आ गई। कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों के अस्पताल पहुंचवाया है। यहां से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
घायलों के अस्पताल पहुंचाने के बाद एक्सीडेंट स्थल का निरीक्षण और जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि बस चालक की सूझ-बूझ से हाद्सा भीषण हाद्सा होने से टल गया। यह दुर्घटना और भी भीषण हो सकती थी और यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था। दोनों वाहनों के टकराने के बाद इनके बराबर में दौड़ रही एक कार को भी बस ने अपनी चपेट ले लिया। बताया जाता है कि सामने चल रहे एक वाहन को ऑवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है।
इन दिनों परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चल रहा है। इस अभियान में वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मुजफ्फरनगर में यह दुर्घटना होना सवाल खड़े करता है। परिवहन विभाग के अफसरों का यही कहना है कि इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कारणों का पता लगाकर इन कारणों के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि आगे से ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।