मुजफ्फरनगर

‘औरत अगर मर्द को मारे तो कुछ नहीं होता’; प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, चाकू से हमले के बाद पति का दर्द

Muzaffarnagar Crime: पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। मामला मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके का बताया जा रहा है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

2 min read
मुजफ्फरनगर में पत्नी ने किया पति पर हमला। फोटो सोर्स-पत्रिका न्यूज

Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में शनिवार रात एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति पर कई बार चाकू से वार किया। महिला के पति ने महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने पीड़ित पति को अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें

‘सबसे पहले तीर मुझ पर दगता है, सहना पड़े तो…’, नाले वाली जगह पर मकान के जवाब में सांसद रविकिशन का CM योगी को जवाब

पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला

बताया जा रहा है कि 30 साल आसिफ अली, जो पेशे से व्यापारी हैं, एक ढाबे से खाना खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने अपनी पत्नी को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा। जब अली घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी भी वहां पहुंच गई और कथित तौर पर अली पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शराब पीने की आदत को लेकर शुरू हुआ विवाद

शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि झगड़ा आसिफ की शराब पीने की आदत को लेकर शुरू हुआ होगा। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ित पति की सरकार से गुहार

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीड़ित अली ने कहा, "मैं सरकार, मोदी जी और योगी जी से अनुरोध करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो कानून हैं, वे पुरुषों पर भी लागू हों। अगर कोई महिला किसी पुरुष को मारती है, तो कुछ नहीं होता, लेकिन अगर कोई पुरुष जवाबी कार्रवाई करता है, तो उसका पूरा परिवार जेल में पहुंच जाता है। यह सब बंद होना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए।"

मामले को लेकर सीओ (सिटी) राजू कुमार ने कहा, " शुरुआती जांच से पता चलता है कि पत्नी द्वारा पति के शराब पीने पर आपत्ति जताने के बाद झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने कथित तौर पर उसे चाकू मार दिया। लिखित शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

ये भी पढ़ें

छांगुर बाबा ने आरोपों पर दी सफाई, कहा- ‘मैंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाया, 7 लाख रुपये…’

Published on:
04 Aug 2025 03:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर