मुजफ्फरनगर

UP Crime : मुजफ्फरनगर में भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपये की लूट

UP Crime : बदमाशों को पता था कि ठेकेदार पैमेंट करने आया है। बुलेट पर आए बदमाशों ने हथियारों का डर दिखाकर रुपये लूटे और भाग गए।

less than 1 minute read

UP Crime : मुजफ्फरनगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक भूसा व्यापारी से 11 लख रुपए लूट लिए। यह वारदात मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के बाहर हुई। भूसा व्यापारी पेपर मिल के बाह खड़ा तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए व्यापारी उज्जवल से 11 लख रुपए लूट लिए।

बुलेट पर सवार होकर आए थे लुटेरे

कोतवाली नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल है। इसी पेपर मिल के बाहर भूसा व्यापारी पेमेंट देने के लिए आया था। अभी वह पेपर मिल गेट के बाहर खड़ा था। अचानक बुलेट बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने इसे रोक लिया और हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लूट की इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश शहर की तरफ भाग गए।

गाड़ियों का पैमेंट करने के लिए आया था ठेकेदार

भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर के रहने वाले उज्ज्वल ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को थी। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई। उज्ज्वल ने बताया कि वह भूसा सप्लाई का काम करता है। शुक्रवार को गाड़ियों का पेमेंट होना था। पेमेंट करने के लिए 11 लख रुपए लेकर पहुंचा था। अभी वह पेपर मिलकर बाहर बैठा हुआ था कि तभी बुलेट बाइक पर सवार होकर तीन बदमाशों ने उससे रुपये लूट लिए। बताया कि लुटेरों ने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। इन्होंने हथियार दिखाते पैसे लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद शहर की ओर भाग गए। नई मंडी कोतवाली प्रभारी में पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश कर रही है।

Published on:
18 Apr 2025 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर