नागौर

एक साथ उठी 2 दोस्तों की अर्थियां, शव पहुंचते ही घर में मच गई चीख-पुकार, रोते-बिलखते परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

3 Killed In Road Accident On Bundelkhand Expressway Last Rites Performed: एक ही गांव से 2 अर्थियां उठी तो नम आंखों और रूंधे गले से यहीं शब्द निकले ’’हे! राम’। मृतक राकेश सोनी और हिंगलाजदान चारण का लिलियां तो तीसरे मृतक राकेश वैष्झाव का सांगावास (जैतारण) में अंतिम संस्कार हुआ।

2 min read
Feb 27, 2025

Accident News Update: दोपहर का समय, सुनसान गली-मोहल्ले और गांव के 2 घरों के बाहर एकत्रित ग्रामीण…। मध्यप्रदेश के अतर्रा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के शव दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव लिलियां पहुंचे। यहां पूरा गांव शोक में स्तब्ध नजर आया।

एक ही गांव से 2 अर्थियां उठी तो नम आंखों और रूंधे गले से यहीं शब्द निकले ’’हे! राम’। मृतक राकेश सोनी और हिंगलाजदान चारण का लिलियां तो तीसरे मृतक राकेश वैष्झाव का सांगावास (जैतारण) में अंतिम संस्कार हुआ।

दरअसल, लिलियां से सरपंच रामदेव बांता, महेंद्र बांता, हादाराम बांता, अमराराम, जेपी भंवरियां, चंपालाल सोनी सहित ग्रामीणों के अतर्रा पहुंचने पर शिवरामपुर सीएचसी से शव मंगलवार रात 12 बजे एंबुलेंस से लिलियां के लिए रवाना हुए। एंबुलेंस से यह शव बुधवार दोपहर 3 बजे लिलियां गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही मृतकों के घरों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रोते-बिलखते हाल-बेहाल हो गया।

परिचित व ग्रामीण अंत्येष्टी के लिए शव को लेकर रवाना हुए। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणा शामिल हुए। गांव के मुक्तिधाम में मृतक राकेश (24) पुत्र चंपालाल सोनी, हिंगलाजदान (30) पुत्र भंवरदान चारण की चिता पास-पास में ही जली। दो चिताए एक साथ जलती देख हर किसी की आंखें नम हो गई।

100 मीटर बाद एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरना था, लेकिन…

इस सड़क हादसें में यह बात सामने आए है कि कार में सवार लिलियां निवासी राकेश सोनी को उल्टी की शिकायत हुई तो एक्सप्रेस-वे पर एक मोड़ के किनारे कार खड़ी कर दी। जबकि इन कार सवार युवकों को 100 मीटर बाद एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरकर सामान्य सड़क पकड़नी थी। लेकिन इन्होंने वहीं कार रोक दी। राकेश सोनी उल्टी की शिकायत पर बाहर उतरा तो पानी की बोतल लेकर हिंगलाजदान भी पीछे गया। इतने में पीछे से तेज रफ्तार से आई कार ने बाहर खड़े दोनों युवकों को चपेट में लेते हुए कार को टक्कर मार दी। इससे कार की डिग्गी में सो रहे राकेश वैष्णव की भी मौत हो गई।

2 घायलों को अजमेर लाए

लिलियां से पहुंचे सरपंच सहित ग्रामीणों की मदद से सड़क दुर्घटना के घायल रामाकिशन (35) पुत्र आसाराम और हड़मान (19) पुत्र रामनिवास को अतर्रा के शिवरामपुरा से अजमेर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। वहीं, तीसरा घायल धर्मेन्द्र (25) पुत्र केशाराम अभी ठीक है। अब इन दोनो घायलों का अजमेर में उपचार जारी रहेगा।

Published on:
27 Feb 2025 12:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर