नागौर

राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण विभाग में अभियंताओं के 742 पद रिक्त, सड़कों की गुणवत्ता हो रही प्रभावित

चीफ इंजीनियरों के पद दो साल में दुगुने हुए, नीचे के अधिकारियों के पद खाली, एईएन, एक्सईएन के आधे पद रिक्त होने से प्रभावित हो रही है सडक़ों व निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग, ठेकेदारों को कोई कहने वाला नहीं, गुणवत्ता हो रही प्रभावित, दो सालों में सडक़ों के तीन गुना काम स्वीकृत

2 min read
Mar 06, 2025
गुणवत्ता के अभाव में नागौर जिले में बनी सड़क हुई क्षतिग्रस्त

नागौर. प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में अभियंताओं के 742 पद रिक्त होने से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। सडक़ों के साथ पुल एवं भवन निर्माण के अधिकतर कार्यों में जहां जेईएन, एईएन एवं एक्सईएन स्तर के अधिकारियों की मॉनिटरिंग की सबसे ज्यादा आवश्यकता रहती है, वहां सबसे ज्यादा पद इन्हीं अधिकारियों के खाली पड़े हैं। इसकी वजह से अभियंता नियमित रूप से साइट पर नहीं जा पाते हैं, जिसके कारण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सीधे प्रभावित हो रही है।

तीन साल में यूं आया परिवर्तन

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में प्रदेश में मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) के कुल 9 पद स्वीकृत थे, जो 31 दिसम्बर 2024 में बढकऱ 13 हो गए। यानी 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई। इसी प्रकार अतिरिक्त मुख्य अभियंता के 20 पद थे, जो बढकऱ 27 हो गए। अधीक्षण अभियंता के प्रदेश में कुल 99 पद थे, जो बढकऱ 118 हो गए। इससे नीचे के अभियंताओं के पदों में वृद्धि की बजाए कमी हो गई। वर्ष 2021-22 में एक्सईएन के जहां 401 पद थे, वहां अब घटकर 379 हो गए, यानी करीब 5 फीसदी पद कम हो गए। एईएन के पद पहले 807 थे, जो अब 941 हुए हैं, जबकि वर्क लोड के हिसाब से अधिक बढ़ाने थे।

अतिरिक्त चार्ज का बोझ

पीडब्ल्यूडी में अधिक पद खाली होने के कारण एक अभियंता के पास एक से अधिक चार्ज हैं। इसके कारण ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में अभियंताओं का प्रोजेक्टस साइट पर जाना संभव नहीं हो पाता है। इसका दुष्परिणाम यह है कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स ठेकेदारों की देख-रेख में ही चलते रहते हैं। इससे काम की गुणवत्ता पर संदेह बना रहता है। वहीं प्रत्येक जिले में कलक्टर के स्तर पर अधिशासी और अधीक्षण अभियंताओं की बैठकें होती रहती हैं, जिनमें अभियंता ज्यादातर समय व्यस्त रहते हैं। बैठकों में व्यस्त रहने के कारण अभियंताओं का साइट पर नियमित रूप से जाना संभव नहीं हो पाता है।

जल्द भरेंगे पद

सावर्जनिक निर्माण विभाग में रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है। जिन अभियंताओं के प्रमोशन अटके हुए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा और जो पद खाली रहेंगे, उन्हें नई भर्ती करके भरा जाएगा।

- डॉ. मंजू बाघमार, राज्यमंत्री, सावर्जनिक निर्माण विभाग

Published on:
06 Mar 2025 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर