नागौर

डीएपी की रैक पहुंची मेड़ता, 30 हजार कट्टों की होगी किसानों को आपूर्ति

मेड़ता सिटी. कृभको डीएपी की 30 हजार कट्टों की रैक शुक्रवार को मेड़ता सिटी के रेलवे स्टेशन यार्ड पहुंची। जिसे अनलोड करवाकर ट्रकों के माध्यम से जीएसएस में भिजवाया गया।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025
मेड़ता सिटी. डीएपी की रैक को ट्रकों में अनलोड करते श्रमिक।

- कृभको डीएपी की रैक पहुंची मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन यार्ड

मेड़ता सिटी. कृभको डीएपी की 30 हजार कट्टों की रैक शुक्रवार को मेड़ता सिटी के रेलवे स्टेशन यार्ड पहुंची। जिसे अनलोड करवाकर ट्रकों के माध्यम से जीएसएस में भिजवाया गया। इस खेप के पहुंचने से खरीफ बुवाई में जुटे किसानों की आपूर्ति पूरी हो जाएगी।

कृषक भारती को-ऑपरेटिव (लि.) के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश यादव ने बताया कि 15 हजार मिट्रिक टन डीएपी यानी 30 हजार कट्टे डीएपी की रैक नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले को लेकर पहुंची है। जिन्हें ट्रकों के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समिति व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में भिजवाया जा रहा है। इस 30 हजार कट्टों की रैक के पहुंच जाने से खरीफ की बुवाई में जुटे किसानों की डिमांड मुताबिक आपूर्ति पूरी हो जाएगी।

Published on:
21 Jun 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर