नागौर

Nagaur news Diary…सुप्त हुई शक्तियों को जगाने का काम मातृशक्ति ने किया

सुप्त हुई शक्तियों को जगाने का काम मातृशक्ति ने किया-राष्ट्र सेविका समिति का विभाग एकत्रीकरण कार्यक्रम में समझाई मातृशक्ति की महत्तानागौर. राष्ट्र सेविका समिति के नागौर शाखा के विभाग के हुए एकत्रीकरण कार्यक्रम में प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री ने कहा किमकर संक्रांति को परिवर्तन व गतिशीलता के प्रमाण का पर्व मानते हैं। समाज में […]

4 min read
Jan 14, 2025

सुप्त हुई शक्तियों को जगाने का काम मातृशक्ति ने किया
-राष्ट्र सेविका समिति का विभाग एकत्रीकरण कार्यक्रम में समझाई मातृशक्ति की महत्ता
नागौर. राष्ट्र सेविका समिति के नागौर शाखा के विभाग के हुए एकत्रीकरण कार्यक्रम में प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री ने कहा कि
मकर संक्रांति को परिवर्तन व गतिशीलता के प्रमाण का पर्व मानते हैं। समाज में परिवर्तन व शक्ति जागरण का कार्य तथा कभी तेजस रही व बाद में सुप्त हुई शक्तियों को जगाने का कार्य सदैव मातृशक्ति ने किया है। वामन अवतार के समय भी ऋषि कश्यप व माता अदिति ने ब्रह्म व क्षात्र तेज को पुन: जागृत करने का कार्य किया। साक्षात भगवान को भी अपनी कोख में धारण करने की क्षमता भारतीय नारियों में रही है। इसलिए समाज में चैतन्य जगाने व ब्रह्म तेज को जागृत कार्य करने का कार्य भी नारी शक्ति के द्वारा किया गया। उन्होंने राष्ट्र सेविका समिति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपेक्षित पंच परिवर्तन के संबंध में कहा कि कुटुंब प्रबोधन अभियान के माध्यम से इतने वर्ष की गुलामी के बाद भी संस्कृति, अध्यात्म व धर्म को बचाने की जिम्मेदारी परिवार पर है। आज के समय में परिवार में बालिकाओं के विवाह के बाद तारतम्य में कमी आने का एक कारण मां द्वारा अपनी संतति को अपेक्षित विचार न देने का भी कारण रहा है। जिसमें मोबाइल की नकारात्मक भूमिका भी अधिक है। पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में कहा कि वर्तमान में प्रयागराज में चल रहे महा कुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाने की दृष्टि से एक थैला व एक थैली अभियान चलाया गया है। पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सब की है। उन्होंने कहा नागरिक कर्तव्य में मतदान करने का अभ्यास न होना, लाइसेंस न रखना व स्वच्छता न रखना आदि नकारात्मक विषयों का निवारण करने की दृष्टि से और स्वयं भी ऐसे विषयों के प्रति सावचेती रखने की आवश्यकता महिलाओं को है। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि हम मुगल व अंग्रेज काल के समय शिक्षा के माध्यम से अपने गौरवमय अतीत को निम्नतर बताने के भ्रम से निकलें। राणा प्रताप का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चेतक ने प्रताप की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग किया। आज उदयपुर के सामान्य वाहन चालक को भी इस गौरव का भान है। उन्होंने कहा कि संगठित व शक्तिशाली हिंदू संगठन के माध्यम से ही शक्तिशाली व समर्थ राष्ट्र का निर्माण करने का दायित्व नारी शक्ति पर है।
यह कार्यक्रम हुए
राष्ट्र सेविका समिति की ओर से शारीरिक कार्यक्रम में आसन, घोष के साथ बिना अस्त्र-शस्त्र के युद्ध नियुद्ध की कला का प्रदर्शन किया गया। जिसमें भूमि वंदन सहित अनेक प्रयोग हुए। इस दौरान दंड योग व लघु दंड (यष्टि) प्रदर्शन के हुए शारीरिक अभ्यास में घात, प्रतिघात, प्रहार व प्रतिरोध के प्रयोग बताए गए। शारीरिक कार्यक्रम में घोषवादन प्रस्तुतीकरण में पण्णव, वंशी, झांझ व त्रिभुज आदि भारतीय वाद्यों के द्वारा भारतीय शास्त्रीय रचना किरण, उदय व भूप आदि भी बजाए गए। घोष के साथ ही गलत मत कदम उठाओ, विचार कर चलो, सोच कर चलो गीत पर गण समता का भी प्रत्यक्षीकरण हुआ। अध्यक्षता डॉ. सुनीता गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि नागौर गाइड उप प्रधान अनिता गहलोत रहीं। नागौर विभाग
कार्यवाहिका मीना श्रीमाली ने आभार ज्ञापित किया।
बंशीवाला व भगवान गोपीनाथ को चढ़ी पतंगें
-पतंगों से सजा भगवान का स्वरूप श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा
नागौर. मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं ने रस्मी तौर पर भगवान को भी पतंगें चढ़ाई। इस मौके पर नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पतंग लेकर भगवान को चढ़ाने के लिए पहुंचते रहे। दोपहर तक बंशीवाला मंदिर में भगवान की प्रतिमा के समक्ष पतंगों का ढेर नजर आया। मंदिर की ओर से भी भगवान को कृष्ण को छोटी एवं बड़ी पतंगों को अगल-बगल लगाकर भव्य शृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भजन, कीर्तन भी किया। इसी तरह से गोपीनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भगवान को भोग के तौर पर पतंग अर्पित की। पतंंगों से सजे भगवान गोपीनाथ का स्वरूप विहंगम बना रहा। श्रद्धालुओं ने रस्मी तौर पर भगवान को देर शाम तक पतंग अर्पित करते रहे।
नागौर. पतंगों से सजे नगरसेठ बंशीवाला
नागौर. पतंगों से सजे भगवान गोपीनाथ

पतंगबाजों ने घंटों शहर की बिजली गुल रखी
-चाइनीज मांझों ने कई जगह तारों को हिलाया, खींचा, स्पॉर्किंग होने से बिजली गायब रही
नागौर. मकर संक्रांति पर्व पर दिन भर शहर की बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी रही। पतंगबाजों में एक-दूसरे की पतंग काटने की मची होड़ में कई जगहों पर बिजली के तारों की हुई स्पॉर्किंग से बिजली लगभग पूरे दिन गुल रही। स्थिति यह रही कि तारों को दुरुस्त करने के बाद बिजली आते ही, फिर चली जाती। यह क्रम देर शाम तक मंगलवार को बना रहा। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पतंगबाजों ने मंगलवार को शहर की बिजली गुल कर दी। पतंगों में बंधी चाइनीज मांझे की पतंगबाजों में परस्पर चली होड़ में बिजली विभाग दिन भर हांफता रहा। इसके चलते शहर में इंदिरा कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, सुगन सिंह सर्किल, सोनीबाड़ी, प्रतापसागर कालोनी, पीएचडीई कॉलोनी, मानासर चौराहा, काठडिय़ा का चौक, बाठडिय़ा का चौक, मिश्रावाड़ी, भूरावाड़ी, किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार आदि क्षेत्रों में बिजली घंटों गुल रही। बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े दस बजे इंदिरा कॉलोनी बिजली गुल हुई तो दोपहर में करीब डेढ़ बजे लौटी। इसी तरह नया दरवाजा क्षेत्र में भी बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। इस संबंध में लोगों डिस्कॉम के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल की तो पता चला कि कई जगहों पर तारों में फंसे चाइनीज मांझों के चलते स्पार्किंग हो गई है। इससे पूरा शहर परेशान रहा।
इनका कहना है…
बिजली के तारों में कई जगहों पर चाइनीज मांझे की वजह से स्पार्किंग होने के कारण विद्युत वितरण व्यवस्था प्रभावित रही। कई जगहों पर तारों को दुरुस्त कराकर व्यवस्था सुचारु कराई गई।
तरुण कुमार खत्री, सहायक अभियंता, विद्युत वितरण निगम अजमेर-नागौर

शिवशंकर व्यास बने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
नागौर. राजस्थान राज्य सॉफ्टबॉल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव में नागौर के शिवशंकर व्यास वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। व्यास चुनाव में प्रतिद्वंदी के रूप में दौसा के सरदार सिंह को एक मत से पराजित करने में सफल रहे।

मिठाइयों की दुकानों पर रही भीड़।
नागौर. शहर में मकर संक्रांति पर्व मिष्ठानों की दुकानों पर भी भीड़ रही। विशेषकर घेवर एवं फिणी के साथ ही तिल के लड्डू, गजक एवं तिलपट्टी की जमकर खरीदारी हुई।
नागौर. मकर संक्रांति पर्व पर मिष्ठान की सजी दुकानें

जरुरतमंद परिवारों को कंबल वितरित
नागौर. विश्व हिंदू परिषद की ओर से बढ़ती सर्दी को देखते हुए मकर संक्रांति पर्व पर शीतला माता मंदिर के पीछे स्थित नायक बस्ती में मंगलवार को जरूरमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। परिषद के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि परिषद के उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा एवं घनश्याम करवा के सौजन्य से सेवा भारती के भटियाणी सिलाई केन्द्र में महिलाओं सहित 18 परिवारों में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण करने में विहिप के जिला मंत्री मेघराज राव एवं सत्संग प्रमुख पुखराज चावला आदि थे।

Published on:
14 Jan 2025 09:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर