नागौर

राजस्थान: वीसी में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- हर छात्र रोज लगाए 10 पौधे, शिक्षक बोले- फिर पढ़ाई कब होगी?

Madan Dilawar Statement: मानसून शुरू होते ही सरकारी स्तर पर पौधरोपण अभियान तेज हो गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि हर छात्र रोज 10 पौधे लगाए। वहीं, मंत्री दिलावर के इस निर्देश को लेकर शिक्षकों में पशोपेश की स्थिति बनी हुई है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2025
Madan Dilawar (Patrika File Photo)

Madan Dilawar Statement: नागौर: मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही राज्य सरकार ने सरकारी स्तर पर पौधरोपण का कार्य शुरू करवा दिया है। इस संबंध में विभागों को लक्ष्य दिए हैं।


बता दें कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने पहले आठवीं तक के बच्चों से 10-10 पौधे तथा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों से 15-15 पौधे लगाने के निर्देश दिए, लेकिन बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों की वीसी लेकर प्रति छात्र रोजाना 10-10 पौधे लगाने के मौखिक आदेश दिए।

ये भी पढ़ें

Kota: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ‘जुगाड़’ पर चल रहे स्कूल, घोषणाएं आज भी अधूरी


उन्होंने कहा कि यह कार्य एक महीने तक जारी रखना है। यानी एक छात्र को पूरे सीजन में 300 पौधे लगाने हैं। मंत्री के इस आदेश पर शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों का कहना है कि यह आदेश व्यवहारिक नहीं है।


यह आएगी परेशानी


यदि किसी स्कूल में 300 छात्र हैं तो उन्हें रोजाना 3000 पौधे लगाने हैं, इसके साथ शिक्षकों को 15-15 पौधे लगाने हैं। मंत्री के निर्देशानुसार एक महीने में 90 हजार पौधे लगाने हैं, जो व्यवहारिक नहीं है। स्कूलों में इतनी जगह नहीं होती कि इतने पौधे लगाए जा सके।


…तो पौधे ही लगाते रहेंगे


शिक्षकों का कहना है कि यदि मंत्री का आदेश माना तो एक महीने तक पूरे दिन पौधे ही लगाते रहेंगे। बच्चों को पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाएगा। शिक्षकों को एक एप दिया गया है, जिसमें पौधा लगाने से पहले गड्ढे की फोटो अपलोड करनी होगी। इस प्रक्रिया में पौधा लगाने से ज्यादा समय लगता है।

ये भी पढ़ें

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची 11वीं की छात्रा, एक शिकायत पर सरकारी लेक्चरर सस्पेंड

Published on:
11 Jul 2025 08:26 am
Also Read
View All

अगली खबर