नागौर

नागौर के रिकॉर्ड तोड़ मायरों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप, गिफ्ट में देते हैं करोड़ों रुपए कैश, कई प्लॉट, सोने-चांदी के जेवर और गाड़ियां

Record Broken Mayra Of Nagaur: परिवार ने शादी में 21 करोड़ 11 हजार का मायरा भरा। जिसके बाद से ही शादी सबसे लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे 3 चर्चित करोड़ों रुपए के मायरे रहे जिसको देखकर हर कोई सोच में पड़ गया।

2 min read
May 05, 2025

Nagaur Viral Bhat: नागौर में हुई शादी में भरे गए मेरे ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया।। पिछले कई साल में यहां बहुत बड़े-बड़े मायरे भरे गए, लेकिन रविवार को जिला मुख्यालय पर झाड़ेली के भाइयों की ओर से भरा गया मायरा अब तक का सबसे बड़ा रहा। इस परिवार ने शादी में 21 करोड़ 11 हजार का मायरा भरा, जिसके बाद से ही यह शादी सबसे लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे 3 चर्चित करोड़ों रुपए के मायरे रहे, जिसको देखकर हैरान रह गया।

13.71 करोड़ रुपए का मायरा

इसी साल मार्च के महीने में ही नागौर के मेड़ता क्षेत्र के बेदावड़ी गांव के किसान भाई रामलाल फड़ौदा और तुलछाराम फड़ौदा ने अपनी बहन के बच्चों की शादी में 13.71 करोड़ रुपये का मायरा भरा गया। इसमें 1.31 लाख रुपए नकद, पांच करोड़ रुपए की कीमत के 6 प्लॉट, 80 बीघा जमीन (कीमत पांच करोड़ रुपए), एक किलो से ज्यादा सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी, एक एसयूवी गाड़ी और एक ट्रैक्टर दिए गए।

फरवरी में ही भरा था करोड़ों का मायरा

वहीं फरवरी 2025 में एक और बड़ा मायरा भरा गया। जो साडोकन गांव निवासी हरनिवास खोजा, रामदयाल खोजा और हरचंद खोजा ने 3 करोड़ रुपए का मायरा भरा था। भांजे और भांजी की शादी में खोजा परिवार की ओर से 1.51 करोड़ रुपए नकद, 35 तोला सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी के आभूषण और 25-25 लाख रुपए के दो प्लॉट सहित कपड़े और अन्य सामान दिए गए थे।

8.15 करोड़ रुपए का मायरा

वहीं नागौर निवासी 6 भाइयों ने अपनी बहन की बेटी की शादी में 8.15 करोड़ रुपए का मायरा भरा, जिसमें 2.31 करोड़ रुपए नकद, 101 बीघा जमीन, 1.25 किलो सोना, 14 किलो चांदी और ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल थे।

Published on:
05 May 2025 04:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर