चार घंटे बिजली बंद रहेगीनागौर. 33/11 केवी रीको जीएसएस से संचालित 11 केवी रीको राइट से निकलने वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता तरुण कुमार खत्री ने बताया कि बिजली सुबह सात बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। आज बिजली बंदक्षेत्र: तारकीन की दरगाह, लोहारपुरा, मेजर […]
चार घंटे बिजली बंद रहेगी
नागौर. 33/11 केवी रीको जीएसएस से संचालित 11 केवी रीको राइट से निकलने वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता तरुण कुमार खत्री ने बताया कि बिजली सुबह सात बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।
आज बिजली बंद
क्षेत्र: तारकीन की दरगाह, लोहारपुरा, मेजर करीम नगर, किदवई कॉलोनी, बड़ली, बाजरवाड़ा, वाटरवक्र्स चौराहा, दीप कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, सूफिया कॉलोनी, ताऊसर रोड, तिगरी बाजार, मुख्य बाजार, सदर बाजार, काजियों का चौक, चांदीवाड़ा, पुरानी धानमंडी एवं तहसील चौक इत्यादि क्षेत्र।
समय: सुबह 7 बजे से 11 बजे तक