नागौर

टारगेट का प्रेशर, बैकफुट पर डिस्कॉम : दूसरे ही दिन फिर जगमगाई हाई मास्ट

समाप्ति की ओर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य को पूरा करने के प्रेशर के बीच डिस्कॉम की ओर से एक दिन पहले नगरपालिका के रोड लाइटों के चार कनेक्शन काटे गए थे। लेकिन दूसरे ही दिन बुधवार को डिस्कॉम को बैकफुट पर आना पड़ा।

2 min read
Mar 27, 2025
मेड़ता सिटी. कनेक्शन जोड़े जाने के बाद जगमगाई हाई मास्ट।

- एसडीएम की मध्यस्थता के बाद दूसरे ही दिन फिर जोड़े चारों रोड लाइटों के कनेक्शन

मेड़ता सिटी.

समाप्ति की ओर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य को पूरा करने के प्रेशर के बीच डिस्कॉम की ओर से एक दिन पहले नगरपालिका के रोड लाइटों के चार कनेक्शन काटे गए थे। लेकिन दूसरे ही दिन बुधवार को डिस्कॉम को बैकफुट पर आना पड़ा। उपखंड अधिकारी की मध्यस्थता के बाद डिस्कॉम की ओर से चारों हाइमास्ट रोड लाइटों के कनेक्शन फिर से जोड़े गए।

दरअसल, एक दिन पहले लाखों रुपए की राशि बकाया होने पर डिस्कॉम की टीम ने शहर के बस स्टैंड, गांधी चौक, काजी चौक सहित 4 प्रमुख स्थलों पर रोड लाइटों के कनेक्शन काटे थे। लेकिन आमजन को रही परेशानियों के मद्देनजर उपखंड अधिकारी पूनम चोयल की मौजूदगी में नगरपालिका और डिस्कॉम की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान एसडीएम की ओर से डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता और जिला कलक्टर से वार्ता की। मध्यस्थता करते हुए यह आश्वासन दिया गया कि पालिकाध्यक्ष या ईओ के पदभार ग्रहण करने के बाद डिस्कॉम की बकाया राशि जमा करवा दी जाएगी। जिसके बाद डिस्कॉम राजी हुआ और आमजन हित को देखते हुए एक दिन पहले काटे गए कनेक्शनाें को फिर से जोड़ा। जिससे रात के समय फिर यह क्षेत्र हाई मास्ट लाइटों की रोशनी से जगमगाए।

समस्या यह : पालिकाध्यक्ष निलंबित, ईओ एपीओ

दरअसल, डिस्कॉम की बकाया राशि जमा करवाए जाने में दिक्कत यह आ रही है कि नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक को हाईकोर्ट की ओर से निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो दिन पहले पालिका ईओ प्रकाश डूडी एपीओ हुए हैं। ऐसे में अभी दोनों ही पद खाली होने से राशि नहीं जमा करवाई जा सकती। पालिका ईओ के पास भी 1 लाख से अधिक की राशि तक ही पावर है। इससे बड़ी राशि पर पालिकाध्यक्ष के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है।

Published on:
27 Mar 2025 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर