नागौर

नागौर के मेड़ता क्षेत्र में 24 घंटे में दो हादसे, तीन जनों की मौत

रात को इंदावड़ गांव की सरहद में ट्रेलर ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला, सुबह बस व ट्रेलर की टक्कर में एक यात्री की मौत

less than 1 minute read
Jul 28, 2025

मेड़तासिटी. नागौर जिले मेड़ता उपखंड क्षेत्र में रविवार रात व सोमवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चकढाणी-इग्यासनी के बीच 28 जुलाई को सुबह ट्रेलर और बस की टक्कर हो गई, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेड़ता उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

पुलिस ने बताया कि मेड़ता से नागौर जा रही बस को सामने से आ रहे ट्रेलर ने पीछे की साइड में टक्कर मारी, जो संभवत: अचानक कट मारने के चलते लगी। ट्रेलर की टक्कर से स्लीपर बस में ऊपर की सीट पर सो रहे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 2 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बस को जब्त कर रेन पुलिस चौकी भिजवाया।

इसी प्रकार रविवार रात को मेड़ता सिटी के निकटवर्ती इंदावड़ गांव की सरहद में रात करीब 10 बजे एक ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवकों का सिर बुरी तरह कुचल गया। मेड़ता डीएसपी रामकरण मलिंदा ने बताया कि मृतकों की पहचान इंदावड़ और लुणियास के युवकों के रूप में हुई है। इंदावड़ निवासी अनिल पुत्र बलदेवराम चौकीदार और लुणियास निवासी दिनेश पुत्र पारसराम चौकीदार बाइक पर मेड़ता से इंदावड़ जा रहे थे। इस दौरान इंदावड़ से डेढ़ किमी दूर एक पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात ट्रेलर ने दोनों युवकों को चपेट में लेते हुए कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गोटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई।

Published on:
28 Jul 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर