नागौर

खेतोलाव में सालासर हनुमान की तर्ज पर बना है दो सौ साल पुराना बालाजी धाम, पंच मुखी हैं बालाजी

Balaji is Panch Mukhi

less than 1 minute read
Apr 23, 2024
रोल. हनुमान जयंती पर सजा खेतोलाव बालाजी धाम।

कार्तिक पूर्णिमा पर भरता है मेला

रोल. नागौर जिले केरोल कस्बे के निकट खेतोलाव गांव स्थित बालाजी धाम जन-जन की आस्था का केन्द्र है। यह मंदिर सालासर बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना हुआ है। यहां संत संतोषदास ने तपस्या की थी। मंदिर करीब दो सौ साल पुराना है। यहां हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ लगती है।

पंच मुखी बालाजी की भव्य प्रतिमा

मंदिर में पंच मुखी बालाजी की भव्य प्रतिमा स्थापित है। अहिरावण जब भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक में ले गया था तब बालाजी ने पंचमुखी रूप धारण कर भगवान की रक्षा की थी। बालाजी का इस तरह का मंदिर राजस्थान में कम ही देखने को मिलता है हर महीने बालाजी की पोशाक बदलकर भव्य शृंगार किया जाता है। मोगरा के फूलों से झांकी सजाई जाती है। प्रतिष्ठा के समय से ही मन्दिर में अखण्ड दीप प्रज्वलित है। भक्त मंदिर में नारियल बांध कर मन्नत मांगते हैं।

पुजारी महंत मदनदास के अनुसार यहां चूरू जिले के आलसर गांव के निवासी संत संतोषदास तपस्या करते थे। यहां उनकी कुटिया बनी हुई थी। इस मंदिर में स्थापित बालाजी की प्रतिमा को एक साहूकार ने मकराना से मंगवाया था, जो बीकानेर में मंदिर स्थापना करने के लिए बैल गाड़ियों में ले जा रही थी। लेकिन विश्राम के बाद यात्री वापस जाने लगे तो बैलगाडि़यां आगे नहीं बढ़ी। बाद में सपने में मिले हनुमान जी के आदेश से संत और साहूकार ने खेतोलाव में बालाजी की प्रतिमा को स्थापित किया। संत संतोषदास ने अपने हाथों से सन् 1813 में यहां मूर्ति स्थापित कर कई वर्षों तक पूजा की । बालाजी मंदिर में वर्ष में दो बार वैशाख सुदी चतुर्थदशी- पूर्णिमा तथा कार्तिक सुदी चतुर्थदशी व पूर्णिमा को मेला भरता है । हनुमान जयंती व शरद पूर्णिमा पर भव्य जागरण होता है

Published on:
23 Apr 2024 04:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर