नागौर

लोडिंग वाहन व ट्रक की भिड़न्त में दो की मौत, चार जने घायल

मूण्डवा. नागौर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर बड़माता मंदिर के पास सोमवार सुबह करीब आठ बजे लोडिंग वाहन व ट्रक की भिड़न्त हो गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए।

2 min read
Jan 21, 2025
मूण्डवा के निकट बड़माता के पास नेशनल हाईवे पर दुर्घटना के बाद चालक को निकालने के लिए क्रेन से मशक्कत करते हुए।

मूण्डवा. नागौर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर बड़माता मंदिर के पास सोमवार सुबह करीब आठ बजे लोडिंग वाहन व ट्रक की भिड़न्त हो गई। हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए। दुर्घटना घने कोहरे बीच ओवरटेक करने से हुई। हादसा इतना भीषण था कि लोडिंग वाहन के आगे से परखच्चे उड़ गए और चालक उसमें बूरी तरह फंस गया। दुर्घटना होते ही ट्रक चालक मौके से भाग गया।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में लोडिंग वाहन चालक आकेली रोड कुचेरा निवासी सुरेश सांखला (26) पुत्र पापालाल सांखला व तीन नीम कुचेरा निवासी रमजान (27) पुत्र फतू मोहम्मद तेली की मौत हो गई। जबकि गोतेड़ी निवासी राकेश पुत्र चेनाराम गुर्जर, कुचेरा निवासी हुक्माराम पुत्र बलदेवराम मेघवाल, कमल पुत्र श्रवण माली व सुनील सांखला पुत्र पापालाल घायल हो गए।

ट्रक का ओवरटेक करना ले गया दो जिंदगी

लोडिंग वाहन में सवार लोग नागौर फल सब्जी मंडी से सब्जी व फल खरीदकर कुचेरा जा रहे थे। सुबह घना कोहरा था। लोडिंग वाहन मूंडवा के पास बड़माता मंदिर से आगे बढा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक ने दूसरे वाहन को ओवरटेक किया। अचानक लोडिंग वाहन व ट्रक आमने सामने आ गए। दुर्घटना स्थल को देखकर लगता है कि दोनों वाहनों के चालकों ने एक दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में वाहन सड़क से नीचे उतरे। कोहरे के कारण पांच-दस मीटर दूर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। इस कारण दोनों वाहन टकरा गए। हादसे के बाद लोडिंग वाहन में सवार लोग उछल कर सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलने पर मूण्डवा पुलिस थाने से जाप्ता व एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे।

चीख-पुकार सुन राहगीरों ने की मदद

चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालने तथा निजी वाहनों व एम्बुलेंस में चढ़ाने में भी सहयोग किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मूण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा.राकेश सिरोही के नेतृत्व में पूरी टीम मुस्तैद रही। घायलों को प्राथमिक उपचार कर तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया।

क्रेन की मदद से निकाला शव

भिड़न्त के बाद लोडिंग वाहन का चालक सुरेश सांखला फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका। दोनों मृतकों के शव मूण्डवा अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाएं । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे।

इस संबंध में मृतक सुरेश के चचेरे भाई कुचेरा निवासी रामनरेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से ट्रक चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Updated on:
21 Jan 2025 02:03 pm
Published on:
21 Jan 2025 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर