नागौर

वीडियो : सांसद हनुमान बेनीवाल ने ​घर पर सभा को किया संबोधित, धारा 163 की धज्जियां उड़ी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा - देश के बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का नेतृत्व करेगा राजस्थान का युवा, नागौर आवास पर की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, पुलिस जाब्ता रहा तैनात

2 min read
Jun 09, 2025

नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जनसुनवाई की। लोगों की समस्याओं को सुनने से पहले जनसुनवाई में उमड़ीभीड़ को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। बेनीवाल ने कहा कि वो जयपुर के शहीद स्मारक पर लगातार धरने पर बैठे हैं और उनका मकसद राजस्थान के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जहां आरोप लगाए, वहीं कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान असुरक्षित है, बजरी माफिया सडक़ों पर तांडव मचा रहे हैं और जघन्य अपराध कारित हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि पेपर लीक के खिलाफ चल रहा आंदोलन इस बात को इंगित कर रहा है कि जिस तरह पंजाब के किसानों ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया, उसी तरह देश के बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का नेतृत्व राजस्थान का युवा करेगा। इस दौरान जिले में लागू धारा 163 की ध​ज्जियांउड़ती नजर आई।

जन समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता

सांसद बेनीवाल ने नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के नागरिकों की समस्याओं को विस्तार से सुना और विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। वहीं राज्य स्तरीय व केंद्र से जुड़ी समस्याओं का सक्षम स्तर पर वार्ता करके निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया।

पेयजल समस्या का निस्तारण करे अधिकारी

सांसद बेनीवाल ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी का दौर है। उन्होंने पीएचईडी व नहरी विभाग के अभियंताओं को फील्ड में रहकर संसदीय क्षेत्र में पेयजल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बेनीवाल ने डीडवाना व नागौर के अधीक्षण अभियंताओं को बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। वहीं केंद्र की मदद से चल रहे विद्युतीकरण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंधी -तूफान में पोल गिरने व विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से जुड़ी शिकायतों का भी समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। सांसद ने नागौर व डीडवाना - कुचामन जिले के कलक्टरों को दूरभाष पर कहा कि किसानों को बुवाई के समय डीएपी की कमी नहीं आए और वितरण सिस्टम सही हो, इसकी सुनिश्चिता की जाए।

ये समस्याएं आई जन सुनवाई में

जन सुनवाई में विद्युत व पेयजल के अलावा सडक़ों की मरम्मत, नई सडक़ों के निर्माण व अन्य कई सार्वजनिक समस्याएं आईं। जन सुनवाई में जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, फलोदी, बाड़मेर व बीकानेर सहित कई जिलों के लोग पहुंचे।

पुलिस जाब्ता रहा तैनात

सांसद बेनीवाल के नागौर दौरे को लेकर रविवार को एएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में सांसद आवास के बाहर एवं आसपास 200 मीटर की परीधि में कोतवाली वेदपाल शिवरान सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने बाहर से आने वाले लोगों को पूछताछ के बाद ही अंदर प्रवेश दिया।

Also Read
View All

अगली खबर