नागौर

Rajasthan: दानदातओं ने बदली सरकारी स्कूल की सूरत, ग्रामीणों ने बनवा दिया 4 करोड़ का आधुनिक भवन

Govt School In Rajasthan: जिन स्कूलों के भवन दानदाताओं के सहयोग से अच्छी स्थिति में है, वहां विद्यार्थियों का नामांकन भी बेहतर है। इसके लिए शिक्षकों की टीम का भी सहयोग मिलता है। कठौती स्कूल में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी इच्छुक रहते हैं।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
दानदाता की ओर से जोधियासी में बनवाया गया बालिका स्कूल का भवन (फोटो: पत्रिका)

Hamara School Hamari Jimmedari Patrika Campaign: नागौर जिले में कुछ गांव ऐसे हैं, जहां दानदाताओं ने सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल दी है। कुछ जगह तो दानदाता ने पूरा स्कूल भवन बना दिया और अब मरम्मत या रंग-रोगन की आवश्यकता होने पर वही करवाते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नागौर के हनुमान नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीबालाजी के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं जोधियासी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन दानदाताओं के सहयोग से बहुत अच्छी स्थिति में हैं। इसी प्रकार कठौती के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन का पूरा निर्माण ही ग्रामीणों ने करवा दिया। शिक्षाविदों का कहना है कि यदि ग्रामीण सरकारी स्कूलों में थोड़ा-थोड़ा सहयोग भी करें तो भवनों के गिरने की नौबत नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें

Jhalawar School Collapse: जर्जर भवन देख बोले अभिभावक… बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं, अब हम करेंगे निगरानी

4 करोड़ की लागत से बनाया आधुनिक भवन

जायल उपखंड क्षेत्र के कठौती गांव में प्रधानाचार्य के साथ शिक्षकों की समर्पित टीम भावना को देखते हुए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय का आधुनिक भवन बनवा दिया।

विद्यार्थियों का नामांकन भी अच्छा

जिन स्कूलों के भवन दानदाताओं के सहयोग से अच्छी स्थिति में है, वहां विद्यार्थियों का नामांकन भी बेहतर है। इसके लिए शिक्षकों की टीम का भी सहयोग मिलता है। कठौती स्कूल में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी इच्छुक रहते हैं।

मिलता है दानदाताओं का पूरा सहयोग

नागौर ब्लॉक में कुछ सरकारी स्कूलें ऐसी हैं, जिनके भवन दानदाताओं ने बनाए हैं। आज भी मरम्मत से लेकर रंग-रोगन का कार्य भी करवाते हैं। यदि सभी जगह ग्रामीण सहयोग करें तो सरकारी विद्यालयों के भवन जर्जर नहीं होंगे।

  • राधेश्याम गोदारा, एसीबीइओ, नागौर ब्लॉक

ये भी पढ़ें

मैं झाड़ू लगा रही थी, शिक्षक नाश्ता कर रहे थे… झालावाड़ स्कूल हादसे का छात्रा ने बताया आंखों देखा हाल

Published on:
31 Jul 2025 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर