नारायणपुर

मिशन ऑलआउट! अबूझमाड़ में बरसात के बीच बड़ी कार्रवाई, 6 लाख के इनामी दो महिला नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter: नारायणपुर/जगदलपुर जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिन पहले छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि था इस बार नक्सलियों को बारिश में भी चैन नहीं मिलेगा।

2 min read
6 लाख के इनामी दो महिला नक्सली ढेर(photo-patrika)

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर/जगदलपुर जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिन पहले छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि था इस बार नक्सलियों को बारिश में भी चैन नहीं मिलेगा। उन्होंने मानसून में भी ऑपरेशन जारी रखने की बात कही थी।

शाह के बयान के ठीक चार दिन बाद फोर्स बरसते पानी में अबूझमाड़ में घुसी और छह लाख की दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। फोर्स ने बड़े नक्सल लीडर की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया था। बुधवार रात से मुठभेड़ जारी थी। गुरुवार सुबह दो महिला नक्सलियों के शव समेत इंसास रायफल और 315 बोर बंदूक बरामद हुए।

CG Naxal Encounter: दो महिला नक्सलियों को किया ढेर

मृत नक्सलियों में कुतुल एरिया कमेटी की सदस्य और पांच लाख की इनामी सीमा निवासी जगरगुंडा और और कुतुल एलओएस सदस्य लिंगे इनाम 1 लाख रुपए शामिल हैं। ऑपरेशन पर डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी कोंडागांव, एसटीएफ और आईटीबीपी के जवान रवाना हुए थे।

बुधवार रात से लगातार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रही। घटना स्थल से सुरक्षा बल ने 1 इंसास राइफल, 8 राउंड और 1 मैगजीन, 1 देसी निर्मित 315 बोर राइफल, 4 राउंड, 1 303 रायफल, 303 रायफल के 15 राउंड, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बरामद हथियार व नक्सलियों के शव।

चार महिला नक्सलियों समेत छह का सरेंडर

अबूझमाड़ में सक्रिय चार महिला समेत 6 नक्सलियों ने समर्पण किया है। सभी को सरेंडर के बाद 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। इनमें धनाय हलामी अमदेई एरिया कमेटी सदस्य इनाम 5 लाख, दशमती कोवाची नेलनार एलओएस सदस्य इनामी 1 लाख, सुकाय उर्फ रोशनी पोयाम कुतुल एरिया पार्टी सदस्य इनामी 1 लाख, चैतराम उसेण्डी सीसी गार्ड इनाम 1 लाख, गंगू पोयाम इनामी 1 लाख, शारीएसीएम गार्ड इनामी 1 लाख शामिल हैं।

Published on:
27 Jun 2025 09:15 am
Also Read
View All

अगली खबर