CG News: बस्तर आईजी पी. सुंदरराज कहते हैं कि जिस तरह पिछले महीने सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में सफलता हासिल की, उसी तरह मानसून के दौरान भी अभियान जारी हैं। 25 जून को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में एसटीएफ-डीआरजी की टीम अभियान के लिए निकली थी।
CG News: इसी दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान दो महिला माओवादियों के शव बरामद हुए, साथ ही एक इंसास राइफल और एक 315 राइफल भी बरामद हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है।