CG Naxal Encounter: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। यह कार्रवाई कोहकामेटा इलाके में की गई, जहां नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस टीम रवाना हुई थी।
नारायणपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार रात से लेकर गुरुवार तड़के तक कई दौर की मुठभेड़ में हिस्सा लिया। मुठभेड़ के बाद सुबह सर्चिंग के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
घटनास्थल से पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक 315 बोर का हथियार, मेडिकल किट और अन्य नक्सली सामग्री जब्त की है। फिलहाल मारी गई नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने सर्चिंग अभियान को इलाके में जारी रखा है।