
फोर्स देखकर राशन सामग्री छोड़कर भागे नक्सली (Photo patrika)
CG News: जिला गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान इंदागांव एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की आमसूचना पर सोमवार को जिला बल गरियाबंद ई.30, सीआरपीएफ कोबरा 207 वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा इंदागांव एरिया में सर्चिं की गई।
सर्चिंग के दौरान थाना मैनपुर क्षेत्रातंर्गत तौरेंगा जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति पाई गई। जो सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते देखकर नक्सली घने जंगल की तरफ भाग निकले। सुरक्षाबलों को एरिया सर्चिंग के दौरान मौके पर दैनिक उपयोग का सामान व राशन सामग्री बरामद हुआ है।
गरियाबंद पुलिस ने माओवादियों से अपील की है कि वे शासन के आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के लिए पास के थाना, चौकी, कैम्प एवं दूरभाषा नम्बर 94792.27805 पे संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
आत्मसमर्पण के बाद सुविधा सुख, शांति, बिना डर, स्वतंत्रता के साथ जीवन, परिवार के साथ खुशहाल जीवन, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की सुविधाएं नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं आवास का लाभ और शासकीय नौकरी का लाभ उठाएं।
Published on:
03 Jun 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
