
21 लाख रुपए के 3 इनामी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार (Photo source- Patrika)
Naxal News: सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन हार्डकोर इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर कुल 21 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पकड़े गए नक्सली वर्ष 2024 में एक शिक्षादूत की हत्या जैसी गंभीर वारदात में शामिल रहे हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर 30 मई को एसडीओपी तोमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला बल और 165वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम गोंदपल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन व सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान ग्राम गोंदपल्ली की घेराबंदी कर तीन फरार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों में डोडी पोदिया उर्फ प्रकाश, सीआरसी रीजनल कपनी नंबर 02 का सदस्य, पीपीसीएम, इनाम रुपए 8 लाख, डोडी पाण्डू, पीएलजीएल कपनी नंबर 10 हेडक्वार्टर का पार्टी सदस्य, इनाम रुपए 8 लाख, डोडी नंदू, एओबी पार्टी सदस्य, पीपीसीएम, इनाम रुपए 5 लाख शामिल हैं।
पुलिस ने विधिसमत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को 30 मई को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय, दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Naxal News: गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली 13 सितंबर 2024 को ग्राम गोंदपल्ली में आयोजित ग्रामीण बैठक में शिक्षादूत को पुलिस का मुखबिर बताकर, उसे लकड़ी के डंडों से पीट-पीटकर और रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की घटना में शामिल थे। इस गंभीर घटना में पहले से ही थाना जगरगुण्डा में अपराध पंजीबद्ध है।
Published on:
01 Jun 2025 12:10 pm

बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
