नर्मदापुरम

ये Zoo नहीं सरकारी ऑफिस है, एक साथ अजगर के 30 अंडे मिले, जमीन पर रेंगते मिले जहरीले सांप, देखें Video

narmadapuram news : बिजली के सब स्टेशन ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब कार्यालय में अजगर के 30 अंडे मिले। घटना के बाद सर्पमित्र को सूचित किया गया, जिसने सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

less than 1 minute read

narmadapuram news :मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित एक बिजली के सब स्टेशन ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब कार्यालय में अजगर के 30 अंडे मिले। यही नहीं कई जहरीले सांप भी ऑफिस की जमीन पर रेंगते मिले। घटना सामने आने के बाद ऑफिस की ओर से सर्पमित्र को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने एक एक कर सभी सांपों के साथ अजगर के अंडों का रेस्क्यू किया।

बताया जा रहा है कि मामला शहर के न्यू एसपीएम कॉलोनी के 3 नंबर गेट के पास स्थित बिजली के सब स्टेशन ऑफिस का है, जहां रविवार को अजगर प्रजाति के 30 अंडे पाया गए, जिसमें से 15 अजगर इंडियन रॉक पायथन के बच्चे अंडों से निकालकर बाहर ऑफिस के कमरे की जमीन पर रेंगते दिखाई दिए। कर्मचारी ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। पहले तो अधिकारियों को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के बाद वो खुद भी दंग रह गए।

दफ्तर में दिखा ये नजारा

इसके बाद मामले की जानकारी सर्पमित्र रवि टंडन को दी गई। सर्पमित्र ने अपनी टीम के साथ सभी अजगर के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया। हालांकि, मौके पर अंडे देने वाली मादा अजगर नहीं मिली है। संभावना है कि वो भी कहीं आसपास ही होगी और कुछ समय में अंडे वाले स्तान पर आ सकती है। ऐसे में बिजली कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है।

Updated on:
15 Jul 2024 09:18 am
Published on:
15 Jul 2024 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर