नर्मदापुरम

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का वायुसेना का हेलिकॉप्टर हुआ खराब, मच गई हलचल

Rajnath singh- सोमवार को एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में उस समय हलचल मच गई जब केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह का वायुसेना का हेलिकॉप्टर खराब हो गया।

less than 1 minute read
Rajnath Singh's helicopter could not take off in Pachmarhi- image -social media

Rajnath singh- सोमवार को एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में उस समय हलचल मच गई जब केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह का वायुसेना का हेलिकॉप्टर खराब हो गया। एमपी के बीजेपी सांसदों व विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का समापन करने आए राजनाथ सिंह जब वापस लौट रहे थे तो उनका हेलिकॉप्टर उड़ान ही नहीं भर सका। देश के रक्षामंत्री का वायुसेना का हेलिकॉप्टर खराब हो जाने से प्रशासनिक अफसरों और सुरक्षा एजेंसियों की धड़कनें बढ़ गईं। फौरन दूसरे हेलिकॉप्टर में बैठाकर उन्हें भोपाल रवाना किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर करीब 12 बजे पचमढ़ी पहुंच गए थे। पचमढ़ी से लौटते वक्त उनका हेलिकॉप्टर खराब हो गया। तकनीकी समस्या के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान ही नहीं भर सका।


अन्य हेलिकॉप्टर से राजनाथ सिंह को भोपाल रवाना किया

बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री जिस हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी आए थे, उसी से उन्हें लौटना भी था। वे दोपहर करीब 2.30 बजे हेलिकॉप्टर में बैठ भी गए लेकिन उसमें तकनीकी समस्या आने से उड़ नहीं सका। रक्षामंत्री के वायुसेना के हेलिकॉप्टर के खराब हो जाने से हवाई पट्टी पर हलचल सी मच गई। बाद में वायुसेना के ही एक अन्य हेलिकॉप्टर से राजनाथ सिंह को भोपाल रवाना किया गया।

Published on:
16 Jun 2025 09:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर